सहारनपुर, अगस्त 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव दयालपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व उसके तीन भाइयों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका आरोप है, कि पहले तो उसके सालों ने लोहे की रॉड से हमला कर उसकी टांग तोड़ दी और अब जान से मारने की धमकी दे रहे है। दर्ज रिपोर्ट में इंतजार पुत्र नजीर ने बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव संभालकी निवासी वसीया पुत्री शरीफ से हुई थी। शादी के कुछ समय तक उसकी पत्नी व्यवहार सही रहा, लेकिन इसके बाद उसने घर में लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। विगत सात अप्रैल को आपस में कहासुनी हो गई थी जिसपर उसने अपने तीन भाइयों को फोन करके बुलाया, उन्होंने घर पर आकर उसके साथ मारपीट की। उसके एक साले ने लोहे की रॉड से हमला कर उसकी टांग तोड़ दी और अपनी बहन को साथ ले गए। घटना के बाद उसका चचेरा भाई उसे...