वाराणसी, जुलाई 12 -- हरहुआ। क्षेत्र के एक युवक अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ हरहुआ पुलिस चौकी पर शिकायत की है। कोइराजपुर गांव निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का कोनिया के एक युवक से संबंध है। बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2012 में हुई थी। उससे तीन बच्चे भी हैं। शुरुआत में सब ठीक था। कुछ समय बाद कोनिया का युवक घर आने-जाने लगा। पत्नी ने उसे अपनी मौसी का बेटा बताकर परिचय कराया था। युवक अक्सर पति की गैर मौजूदगी में घर आता और पत्नी के साथ अकेले रहता था। पति को जब शक हुआ तो उसने ससुराल वालों से पूछताछ की। पता चला कि युवक का उनसे कोई रिश्ता नहीं है। पीड़ित ने पत्नी के भाई और पिता को साथ लेकर कई बार बात की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। मना करने के बाद भी पत्नी युवक से रोजाना फोन पर बात करती है और विरोध करने पर झगड़ा करती है। पति ...