रामगढ़, अगस्त 2 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। सिरका तेलियाटांड़ निवासी नोखलाल महतो ने अपनी पत्नी लक्ष्मी कुमारी और एक अज्ञात युवक पर आपराधिक साजिश रचने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कहा है कि उनकी पत्नी देर रात मोबाइल पर एक मुस्लिम युवक से बातचीत करती है और स्पीकर ऑन कर उन्हें जान से मरवाने की धमकी देती है। नोखलाल ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं रहा है। उन्होंने पहले भी महिला थाना और वन स्टॉप सेंटर में इसकी शिकायत की थी। उनका कहना है कि अगर भविष्य में उन्हें, उनके बेटे या बुजुर्ग मां को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसकी जिम्मेदार उनकी पत्नी और उसका कथित साथी होगा। पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन में बताया गया है कि मामले की लिखित सूचना उन्होंने 21 और 25 जुलाई को रामगढ़ था...