नई दिल्ली, अगस्त 8 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक फैसले में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी पति को विदेश जाने के एवज में उसकी पत्नी को भारत में रहने का आदेश दिया था। आरोपी अमेरिका में नौकरी के लिए जाना चाहता था। हाईकोर्ट ने शर्त रखी थी कि उसकी पत्नी भारत में ही रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामले में पत्नी आरोपी नहीं है तो उसे क्यों रोका गया? न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा दायर अपील पर राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया। इंजीनियर पर शादी का वादा करके एक महिला से दुष्कर्म करने का आरोप है। शीर्ष अदालत ने व्यक्ति को विदेश यात्रा के लिए दो लाख रुपये की जमानत राशि जमा करने का भी निर्देश दिया। इंजीनियर की ओर से पेश वक...