बांदा, अगस्त 17 -- बांदा। संवाददाता पत्नी, सास-ससुर से प्रताड़ित युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके दो बेटों ने सबसे पहले लाश देखी। मृतक के चचेरे भाई का दावा है कि खुदकुशी से पहले वीडियो बनाया था, जिसमें पूरी घटना का जिक्र किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अतर्रा थानाक्षेत्र के पचोखर गांव निवासी 27 वर्षीय अभय ने शनिवार रात कमरे के अंदर फांसी लगा ली। काफी देर बाद बेटे अजय और रवि कमरे में पहुंचे। पिता को फंदे से लटका देख चीख पड़े। दोनों भाइयों ने घटना की जानकारी पुरवा में रह रहे दादा-दारी को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। घरवालों से पूछताछ, जांच-पड़ताल के बाद पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा। मृतक के चचेरे भाई दयाराम ने बताया कि अभय किसानी करता...