सासाराम, जुलाई 9 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। बलिया गांव में जमीनी विवाद में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पति ने अपनी पत्नी, सास और ससुर को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी परमेंद्र प्रसाद ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि पैग़ा स्थित एक भूमि को पंजीकृत कराने को लेकर पत्नी भोजपुर जिला के तरारी थाना क्षेत्र की निवासी पूजा कुमारी, सास ललिता देवी, ससुर दूधनाथ शर्मा व नासरीगंज थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी फुफेरे भाई विजय कुमार व सोनू कुमार ने जमीन खरीदने के नाम पर उनसे आठ लाख की राशि धोखाधड़ी कर ली है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...