हरिद्वार, मई 5 -- ज्वालापुर निवासी एक युवक ने फेसबुक पर दोस्ती, जबरन शादी, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाकर अपनी पत्नी, सास और एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि तीनों ने मिलकर ठगी की और मकान भी पत्नी ने अपने नाम करा लिया। आरोप लगाया कि पतनी ने दूसरी युवक से शादी भी कर ली। पुलिस के मुताबिक बृज विहार कॉलोनी सीतापुर निवासी योगेश कुमार ने शिकायत कर बताया कि वर्ष 2017 अक्तूबर में उसकी मुलाकात हिना नाम की युवती से फेसबुक के जरिए हुई थी। आरोप है कि बाद में हिना और उसकी मां बबीता मल्होत्रा ने दबाव डालकर 2019 में शादी करवाई। शादी के बाद से लगातार ब्लैकमेलिंग कर पैसों की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...