संभल, नवम्बर 30 -- शादी का खुशियां भरा माहौल उस समय तनाव में बदल गया जब ससुराल आए एक युवक पर उसकी ही पत्नी, साढ़ू और साली समेत चार लोगों ने हमला कर दिया। कहा-सुनी के बाद लाठी-डंडों से हुई मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला थाना धनारी क्षेत्र के मानकपुर निवासी सुरेश से जुड़ा है। वह बीती रात जुनावई क्षेत्र के देवर कंचन गांव स्थित अपने ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका अपने साढ़ू देवेंद्र से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पत्नी हेमवती, साढ़ू देवेंद्र, साली राजवती (पत्नी देवेंद्र) और गौतम ने मिलकर सुरेश को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। हमले में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस...