विकासनगर, अगस्त 19 -- बीमारी के चलते पत्नी, बेटे और बहू की मौत से परेशान एक बुजुर्ग ने हरिपुर के पास यमुना नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। बुजुर्ग का शव मंगलवार को यमुना नदी खादर बस्ती के पास नदी में बहता हुआ मिला। पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर शव को नदी से बाहर निकाला। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर विवेक भंडारी ने बताया कि उन्हें यमुना नदी खादर बस्ती डाकपत्थर में एक शव पानी में बहकर आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। बताया कि मौके पर शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद सोशल मीडिया आदि के माध्यम से शव के शिनाख्त के प्रयास किए गए, जिसके बाद शव की शिनाख्त मृतक के पोते अनिल निवासी ग्राम राजावाला बाढ़वाला ने...