प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज। 400 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके लोकप्रिय अभिनेता मनोज सिंह टाइगर फिल्म पति-पत्नी और वो के सिक्वल में नजर आएंगे। आयुष्मान खुराना और सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में विभिन्न स्थानों पर चल रही है। मनोज की यह छठवीं हिन्दी फिल्म है, इससे पूर्व वह पांच हिन्दी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं जबकि एक तेलगु फिल्म भी की है। वह इस फिल्म में सिपाही की भूमिका में नजर आएंगे। शनिवार को दिन में मनोज सीएवी इंटर कॉलेज में चल रही शूटिंग में व्यस्त रहे, शाम को होटल में हुई मुलाकात में उन्होंने हिन्दुस्तान से बातचीत की। निरहुआ रिक्शा वाला में बताशा चाचा के अपने किरदार से प्रसिद्धी पाने वाले मनोज को उनके प्रशंसक बताशा चाचा ही कहकर बुलाते हैं। मनोज ने भी इस नाम को शिद्दत से अपना लिया है।...