मिर्जापुर, फरवरी 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पांच माह से वेतन न मिलने से आर्थिक बदहाली के शिकार आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के सहायक अध्यापक राम आसरे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपने माता-पिता, भाइयों, पत्नी व बच्चों संग गुरुवार दोपहर 12 बजे से आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि सहायक अध्यापक के निलंबन के बाद विद्यालय के प्रबंध समिति ने सवेतन बहाल कर दिया गया है। इसके बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक की उदासीनता के कारण पिछले 5 माह से वेतन नहीं मिल रहा। जिसके कारण सहायक अध्यापक का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इससे पहले सात फरवरी को डीआईओएस को पत्रक सौंप कर वेतन जारी करने और आमरण अनशन पर बैठक ने की चेतावनी दी गई थी। आरोप है कि बार-बार जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध और विद्यालय के दो माह का वेतन बिल 27 जनवर...