संवाददाता, जून 19 -- यूपी के मेरठ में एक नहीं बल्कि दो पतियों को डर है कि उनकी पत्नियां अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या कर सकती हैं। पहले मामले में मेरठ में टीपी नगर क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी उसे रोटी में जहर देकर मारना चाहती है। अब वह अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मलियाना इस्लाम नगर निवासी देवेन्द्र सैनी ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत पत्र दिया। इसमें उसने बताया कि 15 जून को उसकी पत्नी ने उसे रोटी में जहर देकर मारने का प्रयास किया। किसी तरह उसकी जान बची। अब वह नौ वर्षीय बेटी को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। इस मामले में 16 जून को थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई क...