कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थलडीहा निवासी रफीक मियां की खड़ी ट्रेलर गाड़ी से करीब एक लाख रुपये मूल्य के रिम और तीन चक्का चोरी हो गए। रफीक मियां ने पुलिस से चोरी गए सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है। रफीक मियां ने बताया कि उक्त गाड़ी उनके पुत्र अख्तर अंसारी ने एग्रीमेंट पर ली थी। गाड़ी पर रंग-रोगन का काम कराया गया था और उसे सूखने के लिए पिछले 20 से 25 दिनों से पत्थलडीहा पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया गया था। गाड़ी में इंजन नहीं लगा हुआ था। बुधवार की शाम जब उन्होंने गाड़ी का निरीक्षण किया, तो पाया कि उसमें लगे तीन चक्के और कीमती रिम गायब थे। घटना के बाद रफीक मियां ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आसपास लगे सीसीट...