चतरा, अगस्त 12 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के प्रसिद्ध लालू खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद जयमंगल पाण्डेय सह नादिर अली मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मैच में विजेता खिलाड़ियों को एक लाख पंद्रह हजार रुपए का नगद पुरस्कार के अलावा उन्हें शिल्ड और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। जिसे लेकर फुटबॉल टूर्नामेंट के समिति पूरी जोर शोर से तैयारी में जुटे हैं। इस दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के मौके पर चतरा जिले ही नहीं बल्कि विभिन्न जिलों से कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे। वहीं फुटबॉल टूर्नामेंट के अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान और मैदान प्रभारी अरविन्द कुमार दांगी ने सोमवार को हजारीबाग जिले के समाजसेवी अभिमन्यु प्रसाद को निमंत्रण पत्र देते हुए मुख्यरूप से आने का न्योता दिया है। अध्यक्ष ने मीडिया क...