चतरा, जुलाई 6 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर पत्थलगड्डा के नावाडीह डमौल में रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जहां से जुलूस के साथ लोग नावाडीह के बाज़ार टांड़ पहुंचे। जुलूस के दौरान प्रखण्ड प्रशासन अलर्ट रहा। वहीं मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उदल राम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। ताजिया को लेकर पत्थलगड्डा के विभिन्न गांवों में सीओ उदल राम पहुंचकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। थाना क्षेत्र के नावाडीह-डमौल,बरवाडीह,बनवारा, सिंघानी एवं नोनगांव में रविवार को थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि विभिन्न गांवों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरा से विशेष निगरानी की जा रही है। सीओ उदल राम ने बताया कि मुहर्रम का त्यौहारों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति म...