चतरा, अप्रैल 30 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नावाडीह-डमौल मुख्य मार्ग से नो इंट्री के उल्लंघन में एक हाईवा को मंगलवार को पत्थलगड्डा अंचलाधिकारी उदल राम ने जब्त किया है। जब्त हाईवा को पत्थलगड्डा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। नावाडीह-डमौल के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को सूचना दी थी कि नावाडीह के मुख्य मार्ग से तेज़ रफ्तार में भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है। जबकि वर्तमान समय में पत्थलगड्डा अंचल के किसी भी रास्ते से भारी वाहनों का परिचालन प्रबंधित है। ग्रामीणों की सूचना पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पत्थलगड्डा थाना के गश्ती बल के द्वारा एक हाईवा, वाहन जिसकी संख्या जेएच 13 एफ 2975 को जब्त किया है। मालूम हो कि भारी वाहनों का परिचालन टंडवा से चतरा होते हुए कटकमसांडी कोल ब्लॉक साइडिंग है, लेकिन कोयला डंप करने के पश्चात शार्टकट रास...