चतरा, फरवरी 25 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र के बनवारा में स्थित बीएसएनल टॉवर का सेल्टर रूम मंगलवार को जलकर खाक हो गया है। कुछ लोगों के अनुसार बताया जाता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगा है। चूंकि बीएसएनल टॉवर का संचालन बिजली से किया जा रहा था। आस- पास के लोगों के अनुसार कि यह घटना लगभग दोपहर की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि बीएसएनल टॉवर में कोई कर्मचारी के नहीं रहने से यह घटना घटी है। बीएसएनल टॉवर के देखभाल के लिए कोई कर्मी नहीं है। इससे पूर्व बीएसएनल टॉवर के देखभाल के लिए एक कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया था तब तक टॉवर सुरक्षित रहा। लेकिन कंपनी के द्वारा जब से उसे हटाया गया तब से किसी ने उसके देखभाल के लिए नहीं गया। और आखिरकार मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लगने से बीएसएनल टॉवर का शेल्टर रूम जलकर खाक हो गया। जिससे कंपनी को ल...