चतरा, जनवरी 22 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के लेंबोइया एवं तेतरिया में सरस्वती पूजा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर आज आकर्षक एवं सुंदर पूजा पंडाल बनकर तैयार हो गया है। जहां श्रद्धालुओं द्वारा आज भव्य रूप से पूजा अर्चना की जायेगी। ज्ञात हो कि लेंबोइया एवं तेतरिया में पूजा पंडाल की सभी तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। बताते चलें की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में प्रथम स्थान पर रहने वाले पूजा पंडाल, प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया एवं लेंबोइया में आयोजित तीन दिवसीय मां सरस्वती की आराधना में लीन भक्तों के द्वारा भव्य तरीके से पूजा अर्चना की जा रही है। मालूम हो कि इस बार भी सरस्वती पूजा समारोह के उपलक्ष्य पर विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।लेम्बोइया पूजा पंडाल के अध्यक्ष नितेश कुमार एवं सचिव अंक...