चतरा, जुलाई 27 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार की देर शाम बीडीओ सह सीओ उदल राम की अध्यक्षता में विश्व फ़लेरिया दिवस को लेकर बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल विभाग, जेएसएलपीएस व अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी शामिल रहे। बैठक के दौरान फलेरिया की रोकथाम एवं उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। ज्ञात हो कि फैलेरिया उन्मूलन का कार्यक्रम 10 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित की जानी है, जिसमें संबंधित कर्मी जगह-जगह पर स्टॉल लगाकर लोगों को फलेरिया की रोकथाम को लेकर नि:शुल्क दवा खिलाएंगे। वहीं शेष छूटे लोगों को घर पर जाकर दवा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा लोगों को दवा खिलाई जाएगी। बीडीओ ने बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न गांवों में स्टॉल लगाकर लोगों की स्वा...