चतरा, दिसम्बर 19 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। जंगली हाथियों ने शुक्रवार की बीती रात को पत्थलगड्डा के सीमांत क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया। प्रखंड के बेलहर गांव के किनारे जंगल से सटे भुइयां टोली, सौदावर, नदी सीमाना, जोरांडवा, भालूवाही व अन्य स्थानों में खेतों में लगे फसलों को रौंद डाला है। जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। बेलहर के भुइयां टोली में जंगली हाथी ने प्रवेश भुइयां, सोनू भुइयां, कोमल राणा का दरवाजा और चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं घर में रखे अनाज और अन्य सामान को बाहर निकाल कर बिखेर दिया है। हाथी ने सुरेंद्र भुइयां, जागीर भुइयां, विनोद रवि, शंकर भुइयां, अर्जुन राम,सिकंदर भुइयां, मिठू ठाकुर व अन्य के खेतों में लगे मटर, सरसों, गोभी, ईख व अन्य फसलों को नष्ट कर दिया है। हालांकि हाथी के आने की सूचना पर किसान एकजुट होक...