चतरा, जुलाई 21 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तेजी से धान की रोपाई का कार्य चल रहा है। अबतक इस क्षेत्र में 72.5 प्रतिशत धान की रोपाई हो चुकी है। वहीं अब भी कई खेत बिचड़े के अभाव में खाली रह गए हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों शुक्रवार को झमाझम भारी बारिश हुई इस दौरान बारिश के पानी के तेज बहाव में कई किसानों के खेतों से बिचड़े भी बह गए। किसानों ने बताया कि खेतों में धान रोपाई का कार्य चल रहा था और खेतों में धान का बिचड़ा छोड़ा हुआ था, जो अचानक तेज बारिश के कारण मज़दूर खेतों को छोड़कर भाग निकले। वहीं इस दौरान पानी के तेज बहाव में खेतों से बिचड़े बह गए, जिससे किसानों को लाखों रुपए के नुकसान हुए हैं। जबकि बिचड़े के अभाव में खेत खाली रहने से किसान अब चिंतित नजर आ रहे हैं। पिछले साल धान की पैदावार अच्छी हुई थी, लेकिन अब देखना...