चतरा, जनवरी 27 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में रविवार को गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर विधिवत राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मालूम हो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सबसे पहले प्रमुख मनीषा कुमारी, बीडीओ कलिंद्र साहु, अंचलाधिकारी उदल राम, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, मुखिया राधिका देवी, संदीप कुमार सुमन व अन्य ने गांधी चौक पत्थलगड्डा में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा एवं सुभाष चौक पत्थलगड्डा में स्थापित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना कर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रमुख मनीषा कुमारी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं प्रमुख मनीषा कुमारी ने आयोज...