चतरा, जनवरी 30 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। थाना परिसर में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण मनाने को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ उदल राम व संचालन थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी व अरविंद रविदास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह उपस्थित थे। शांति सम्मति की बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न पूजा समिति के सदस्य, सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, जनप्रतिनिधि व दोनो समुदाय के लोग उपस्थित हुए। विभिन्न पंचायतों से उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बारी- बारी से अपने अपने विचार रखे। पूजा के दौरान डीजे व अश्लील गाना बजाने के साथ साथ शराब पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। इस दौरान हुड़दंगी पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रखेगी। बैठक मे...