चतरा, जनवरी 13 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, झारखंड एवं नमामि गंगे परियोजना के तहत पत्थलगड्डा में मकर संक्रांति 2026 के अवसर पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला गंगा समिति चतरा के तत्वावधान में पत्थलगड्डा प्रखंड मुख्यालय के उमाकांत पाठक खेल मैदान में पहली बार पतंग महोत्सव का आयोजन हो रहा है। आगामी 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से कार्यक्रम है। स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। नदी एवं घाटों की स्वच्छता तथा साफ सफाई सुनिश्चित हो इसी को लेकर पौराणिक फल्गु व इसकी सहायक नदी को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प उपस्थित लोग लेंगे। यहां पहली बार पतंग महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है। स्कूली बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनका उत्साह वर्धन के लिए समारोह में सभी प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों ...