गुमला, जून 14 -- गुमला संवाददाता जिले के बसिया प्रखंड स्थित लोहड़ी गांव में शुक्रवार को पारंपरिक पत्थलगड़ी वर्षगांठ सह जतरा समारोह बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुमला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चैतु उरांव ने कार्यक्रम में पहुंच कर धरती मां की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र,राज्य के सुख, शांति एवं सद्भाव की कामना की। समारोह में उपस्थित ग्रामवासियों को बधाई देते हुए चैतु उरांव ने कहा कि पत्थलगड़ी हमारी परंपरा,संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों का प्रतीक है। यह न सिर्फ पेसा कानून के तहत ग्राम सभा के अधिकारों का दस्तावेज है,बल्कि आदिवासियों की अस्मिता और स्वशासन की पहचान भी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड में गठबंधन सरकार आदिवासी और मूलवासी समुदाय की भावना के अनुरूप पेसा एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर प्रतिबद्ध है। कांग...