मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- बोचहां। थाना क्षेत्र के बोड़वारा गांव निवासी पवित्र राम के पुत्र रामनाथ राम (35 वर्ष) की मार्बल पत्थर गिरने से दबकर मौत हो गई। वह केरल के कोझिकोड जिला अंतर्गत कोदूवली में मजदूरी करता था। उनसर के पैक्स अध्यक्ष शशि कपूर उर्फ चरण सिंह ने बताया कि मंगलवार को गाड़ी से पत्थर लुढ़ककर रामनाथ के ऊपर गिर गया, जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद उसे स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को स्थानीय रिश्तेदारों को सौंप दिया। गुरुवार को उसका शव गांव पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...