पलामू, मई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीवीर पंचायत के खरकट्टी जंगल से सोमवार पत्थर से कूचा हुआ एक शव बरामद किया गया है। शव की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश भुईयां के रूप में हुई है। चैनपुर थाना की पुलिस मौके से शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पत्थर से कूच कर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। परिजनों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक कर पत्नी सुखमनिया देवी ने पुलिस को बताया है कि उसके पति क्षेत्र में मजदूरी करते थे। शनिवार की दोपहर में पहचान के दो लोगों के साथ कहीं गए थे। उसने सोचा कि क्षेत्र मे...