रांची, सितम्बर 11 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की थाना क्षेत्र के बिरबांकी टोला जोनोडीह गांव में 31 अगस्त की रात हुई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस घटना में साड़े मुंडा की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी, घाघरा गांव निवासी रामसिंह मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में आरोपी एसी अमन और उसका एक दोस्त भी शामिल था, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना में प्रयुक्त पत्थर बरामद कर लिया गया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। छापेमारी दल में अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुअनि क...