सोनो (जमुई), दिसम्बर 12 -- बिहार के जमुई में दो बदमाशों ने 5वीं के छात्र आर्यन कुमार उर्फ पवन कुमार (11 वर्ष) को अगवा कर पत्थर से कूंचकर उसकी हत्या कर दी व लाश को गांव के जंगल में छिपा दिया। चरकापत्थर के रजोन गांव की है। मृतक आर्यन कुमार रजोन गांव के ही दिनेश दास का पुत्र था। स्कूल से छात्र शाम तक घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ के बाद दो आरोपियों को बुधवार शाम ही हिरासत में ले लिया और उनकी निशानदेही पर गुरुवार सुबह गांव के घाघा जंगली क्षेत्र से छात्र का शव बरामद किया। मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों नीरज दास और अविनाश दास को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूली है लेकिन कारणों...