साहिबगंज, मई 12 -- पतना । रांगा थाना के कुसुमपोखर (खोखरोटोला) निवासी नाटवा सोरेन उर्फ प्रेम के पुत्र रासका सोरेन उर्फ गुडित की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दिया है। इस मामले में परिजनों के शक पर एक संदिग्ध से दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। रविवार की शाम को बालक का शव शहरी बहियार से बरामद किया गया था। पत्थर से कुचकर बालक की हत्या की गई थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना रविवार की दोपहर करीब 12-1 बजे का है। चिलचिलाती धूप में बहियार पुरा सुनसान था। रासका अपना गुलेल लेकर शहरी बड़ा पोखर की ओर गया था। इसी क्रम में सुनसान जगह पाकर पत्थर से कुचकर किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इधर रविवार की शाम को किसी के नजर बच्चे के शव पर पड़ते ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बरहड़वा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल व रांगा थाना ...