गोड्डा, मई 7 -- पथरगामा । मंगलवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे डीबीएल कंपनी के पत्थर लदे एक हाइवा ट्रक ने बाराबांध गांव में लगे बिजली के खंभे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे खंभा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और आक्रोशित होकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। देखते ही देखते परसपानी गांधीग्राम मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक बिजली खंभे को बदला नहीं जाएगा, तब तक जाम हटाया नहीं जाएगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीबीएल कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त खंभे को जल्द ही नए खंभे से बदला गया। जैसे ...