बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- पत्थर लदा हाईवा ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा, मौत गुस्साये लोगों ने हाईवा में लगायी आग, जाम की सड़क शेखपुरा-ससबहना रोड में मनकौल गांव के पास हादसा फोटो 10 शेखपुरा 01 - मनकौल गांव के पास गुरुवार को शेखपुरा-ससबहना रोड को जाम करते ग्रामीण। 10 शेखपुरा 02 - घटनास्थल के पास धू-धूकर जलता हाईवा। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा-ससबहना रोड में गुरुवार की सुबह मनकौल गांव के पास पत्थर लदा अनियंत्रित हाईवा ने साइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान मनकौल गांव निवासी 50 वर्षीय राजकुमार महतो के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद चालक हाईवा को छोड़कर भाग निकला है। नाराज लोगों ने हाईवा में आग लगा दी। इतना ही नहीं शव को सड़क पर रख गाड़ियों की आवाजाही रोक दी। घटना की सूचना पाकर अरियरी थान...