फरीदाबाद, जून 26 -- चंडीगढ़/फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। हरियाणा सरकार ने पत्थर और मिट्टी की रॉयल्टी दोगुनी कर दी है। साथ ही हरियाणा में दूसरे राज्यों से खनिज लेकर आने वाले वाहनों से भी 100 रुपये प्रति टन शुल्क वसूला जाएगा। जिससे दिल्ली-एनसीआर में मकान बनाना और निर्माण कार्य कराना अब और महंगा हो जाएगा। इस फैसले से सरकार का राजस्व में बेशक बढ़ोतरी होगी, लेकिन लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें करीब 20 एजेंडों पर विचार अनेक फैसले लिए गए। जिनमें पत्थर और मिट्टी की रॉयल्टी के साथ हरियाणा में दूसरे राज्य से आने वाले खनिज परिवहन पर 100 रुपये प्रति टन शुल्क लगाने का फैसला भी शामिल है। मंत्रिमंडल ने बैठक में पत्थर की रॉयल्टी को 45 रुपये प्रति टन से बढ...