बरेली, अप्रैल 9 -- भमोरा। थानाक्षेत्र के गांव क्योना शादीपुर के युवकों ने बताया कि उनके गांव के समीप एक युवक स्कूटी से आता था। बरेली और बदायूं की ओर से आने वाली ट्रेनों को लाल रंग का कपड़ा दिखाता था। जिससे ट्रेन की गति धीमी होने पर खिड़की की ओर बैठे यात्रियों को पत्थर मारता था, जिससे यात्री के हाथ से गिरने वाले मोबाइल को उठा लेता था। ग्रामीणों ने कहा कि करीब एक माह से वह यह काम कर रहा था। मंगलवार को भी उसने यही कृत्य दोहराया। वह फोन लेकर भागता उसके पहले ही ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मानू राठौर बताया है। स्कूटी सहित युवक को थाने लाकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...