गिरडीह, जुलाई 31 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खटौरी में पत्थरों के उत्खनन में कथित अनियमितता को लेकर प्रशासन की भौंहें तन गई है। विगत मंगलवार को देवरी के अंचलाधिकारी श्यामलाल मांझी के नेतृत्व में पत्थर माइंस तथा क्रशर के संचालन की जांच की गई। देवरी सीओ के आवेदन के आलोक में पत्थर माइंस तथा क्रशर संचालक के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। हीरोडीह पुलिस ने 94/25 कांड अंकित कर झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के नियम के 4 एवं 54, 21/22 माइंस डेवलपमेंट एवं मैकुलेशन एक्ट 1957 एवं झारखंड मिनिरल प्रिवेंशन ऑफ़ इलीगल मीनिंग ट्रांसपोर्टेशन एवं स्टोरेज के नियम 7 एवं 9 के तहत लीज धारक सुधीर प्रसाद सिंह पिता सहदेव नारायण सिंह तथा शंभू सिंह पिता स्व. नुनू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है...