बस्ती, जून 26 -- बस्ती। बस्ती-महुली मार्ग पर लालगंज थानाक्षेत्र के गौरा उपाध्याय गांव के पास सड़क पर टहल रही एक विक्षिप्त लड़की ने सड़क से गुजर रहे ऑटो रिक्शा के चालक हरीश पर अचानक पत्थर फेंक दिया। पत्थर लगने से चालक ऑटो से नियंत्रण खो बैठा और सड़क के दाहिने तरफ ऑटो पलट गई। इस दौरान ऑटो के पीछे आ रहे बाइक सवार विशाल (26) पुत्र वीरेंद्र यादव व राजू (24) पुत्र स्व. नंदलाल निवासी खजुआ थाना महुली संतकबीरनगर भी ऑटो से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बस्ती की तरफ जा रहे थे। घायल बाइक सवार युवकों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल बस्ती भिजवाया। वहीं ऑटो चालक के सिर में भी चोट आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...