कुशीनगर, जून 26 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने जनता दर्शन में डीएम महेंद्र सिंह तंवर को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने हलका लेखपाल पर पत्थर नसब के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित ने इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी डीएम को सौंपा है। बुधवार को तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बसडीला गुनाकर निवासी बलिराम डीएम के जनता दर्शन में पहुंचे। उन्होंने हलका लेखपाल तरया पर आरोप लगाया कि अक्टूबर 2023 में गांव में स्थित जमीन के पत्थर नसब का आदेश पारित होने के बावजूद हलका लेखपाल भूमि की पैमाइस नहीं कर रहे हैं। उनका आरोप था कि कई बार लेखपाल के पास गया और भूमि की पैमाइश के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी लेखपाल हर बार आश्वासन दे वापस लौटा दिए। इसके बाद लेखपाल ने भूमि की पैमाइस के लिए 20 हजार रु...