सिद्धार्थ, जनवरी 3 -- डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के गौहनिया ताज में स्थित एक जमीन का पत्थर नसब होने के बाद उस पर निर्माण शुरू कराया गया, जिसे गांव के ही कुछ लोगों ने जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिया है। पीड़ित पक्ष ने थानाध्यक्ष के अलावा एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा निवासी राजेंद्र पुत्र द्वारिका व गुजराती पत्नी ने उप जिलाधिकारी व थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि गौहनिया ताज में स्थित एक गाटा का एसडीएम न्यायालय से जारी आदेश के अनुपालन में बीते 10 जुलाई 2025 को पत्थर नसब किया गया था। जिसके बाद उन लोगों ने उक्त जमीन पर दीवार खड़ी कर कब्जा कर लिया था। लेकिन बीते 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों ने जबरन जेसीबी मशीन की मदद से दीवार को...