संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के रूपिन गांव में जमीन की पक्की पैमाइश के बाद राजस्व टीम द्वारा गाड़े गए पत्थर को उखाड़ कर फेंक देने के आरोप में भूस्वामिनी की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को चार नामजद समेत पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में महुली थाना क्षेत्र के अम्मादेई गांव निवासी सोनी देवी पत्नी रामधारी ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के रूपिन गांव में गाटा संख्या 223 की वह भूस्वामिनी है। एसडीएम न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में राजस्व निरीक्षक द्वारा बीते 5 जुलाई को उसकी भूमि की पक्की पैमाइश कर पत्थर नसब किया गया था। बीते 5 जुलाई की रात में राजस्व टीम द्वारा किए गए पत्थर नसव को रूपिन गांव निवासी कन्हैया पुत्र स्वार, स्वार, ज्वाला पुत्र संतोष, सुखराज पुत...