जौनपुर, अगस्त 30 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरौनी पूरब पट्टी गांव में शुक्रवार को जमीन पर कब्जे करने को लेकर जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने भूमिधरी जमीन पर खूंटा गाड़कर कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सरौनी पूरब पट्टी निवासी चन्द्रशेखर सिंह ने तहरीर दी कि उनके पिता के नाम भूमिधरी जमीन की पैमाइस राजस्व विभाग की ओर से कराकर पत्थर लगाया गया था। आरोप है कि गांव के अलियार, प्रमोद, चन्द्रकला पत्नी सुरेश समेत कई लोगों ने 28 अगस्त को जमीन पर खूंटा गाड़कर मवेशी बांध दिया और कब्जा करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और घर तक चढ़ आए। मारपीट के साथ ...