हजारीबाग, जून 17 -- इचाक प्रतिनिधि माइनिंग विभाग की ओर इचाक के तेपसा और साडम एरिया में चलाए जा रहे अवैध पत्थर खदानों में छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिले के खनन इंस्पेक्टर अजीत कुमार कर रहे थे। जिसके साथ इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार, एएसआई साधु पुर्ती ,मंगल देव ओरांव के अलावा जिला बल के जवान शामिल थे। छापामारी अभियान के दौरान टीम ने तपसा खदान एरिया से नौ ट्रैक्टर, दो जेसीबी मशीन और ड्रिल मशीन जप्त कर थाना ले गई है। साथ ही पत्थर के कारोबार में संलिपत कारोबारीयों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर अजीत कुमार के आवेदन पर अवैध खनन में लगे कारोबारियों के खिलाफ करवाई करते हुए केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जिला टास्क फोर्स और खनन विभाग के मनाही के बाद भी पत्थर क...