गिरडीह, अगस्त 19 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली पंचायत अंतर्गत कारीचट्टान में पत्थर खदान के आसपास पर गाड़े गए सरना झंडे को आदिवासी समाज के द्वारा हटा लिया गया है। आदिवासी समाज ने कहा है कि सरना झंडा धार्मिक आस्था का प्रतीक है और इसे अपमान होने नहीं दिया जाएगा। झंड़े को उखाड़कर उसे सुरक्षित ले जाया गया है और पवित्र स्थान पर लगाने का निर्णय लिया है। बता दें कि कारीचट्टान में कुछ महीने पूर्व हीं पत्थर खदान की शुरुआत हुई है। जिसका विरोध इसी समाज के कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा था। उनका तर्क था कि जिस जमीन पर खदान का संचालन हो रहा है वह उनकी है। विरोध स्वरूप आदिवासी समाज के कुछ लोगों के द्वारा हीं खदान के आसपास सरना झंडे को गाड़ दिया गया था। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर 9 अगस्त को गाड़े गए झंड़े को लेकर पांच टोले के आदिवासियों की...