गंगापार, मई 3 -- भटौती स्थित पहाड़ी पर पत्थर तोड़ने के लिए दो दर्जन से अधिक क्रशर प्लांट संचालित हैं। विभागीय लचर व्यवस्था के चलते क्रशर प्लांट संचालक मानक विहीन पत्थर की निकासी कर रहे हैं। भटौती पहाड़ी पर दर्जनों से अधिक ऐसे गड्ढे हैं, जो काफी गहरे व खतरनाक हैं। इन गड्ढों में जानवर व अंजान व्यक्ति गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। कुछ इसी तरह की घटना भसुंन्दरकला गॉव के 54 वर्षीय हीरामणि पटेल के साथ हुई। वह पहाड़ी पर शौच के लिए गए थे, गड्ढे के पास से गुजर रहे थे, पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गए। शरीर में गहरी चोट आने से उनकी मौत हो गई। खोजबीन के बाद जब उनका शव गड्ढे में मिला तो परिजन आक्रोशित हो उठे। शव के पास पहुंच चीख पुकार करने लगे। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। इस घटना से भसु...