घाटशिला, सितम्बर 19 -- गालूडीह, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत के रंकिणी डुंगरी पहाड़ की चोटी पर हर साल मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जाती है। जमीन से कई सौ फीट ऊपर पहाड़ पर रामकृष्ण शारदा विद्यापीठ फुलपाल के महाराज सुतपानंद महराज द्वारा इस पहाड़ पर नौ दिनों तक धूमधाम से पूजा की जाती है, जिसमें बंगाल समेत अन्य स्थानों के पुरोहित भाग लेते हैं। 22 सिंतबर से शुरू होने वाले नवरात्र एवं पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लेकिन, मां दुर्गा के पंडाल तक जर्जर रास्ता से होकर पहुंचना चुनौतीपूर्ण है। इससे हर साल श्रद्धालुओं को कठिन परिश्रम करना पड़ता है। क्योंकि, पाटमहुलिया गांव से मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग एक किलोमीटर का रास्ता जर्जर हो गया है। पहले तो आधा किलोमीटर कीचड़ से सने सड़क पर भक्तों को पार करना होगा, बाकी के ...