कौशाम्बी, जून 22 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के किशुनपुर अंबारी निवासी तसव्वर पुत्र झगरू उर्फ झग्गर ने बताया कि गांव में उसकी जमीन है। 31 मई को कोर्ट के आदेश पर पैमाइश के बाद राजस्व टीम ने पत्थरगड़ी की थी। आरोप है कि सात जून को पड़ोसियों ने पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पीड़ित की पिटाई की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अबूलैश, उसके भाई अबू तालिब, अबू सहमा व परिवार के अमजद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...