देवरिया, जुलाई 13 -- रुद्रपुर, देवरिया। कोतवाली पुलिस ने 16 लोगों के विरुद्ध भूमि के सीमांकन का पत्थर उखाड़ने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। मदनपुर थाना क्षेत्र के देवकली हेमराज के रहने वाले रामाश्रय ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने राजस्व विभाग की तरफ से किए गए सीमांकन का पत्थर उखाड़ दिया है। साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने लक्ष्मण, राजदेव, भोला, ईश्वरी, हरेंद्र, संजय, रमेश, योगेंद्र, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, राजेश, रामप्रवेश, सोनू, विनोद, राजू, चंद्रावती निवासीगण दुग्धेश्वरनाथ वार्ड उपनगर रुद्रपुर के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...