कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना के कमंगलपुर थुलबुला निवासी ज्ञान सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उसने एसडीएम कोर्ट से आदेश कराकर गांव स्थित अपने खेत में पत्थरगड़ी कराई थी। आरोप है कि विपक्षी भैरव व उसके बेटे लाल सिंह, फूलसिंह और कल्लू ने पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। विरोध पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पीटने की नीयत से दौड़ा लिया। पीड़ित ने भागकर किसी तरह जान बचाई। रविवार को ज्ञान सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...