कौशाम्बी, मई 27 -- कोखराज थाना क्षेत्र के असदउल्लापुर रोही निवासी श्यामबाबू ने बताया कि उसकी गांव में ही जमीन है। एसडीएम की कोर्ट से आदेश कराकर इसमें पिछले दिनों पत्थरगड़ी कराई थी। आरोप है कि पड़ोसी संदीप, सतई, गनेश, जीते, मोनी, रामबाबू, केवली व गोमती देवी ने भूमि कब्जाने की नीयत से राजस्व कर्मियों द्वारा लगाए गए पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। पथराव भी किया। पीड़ित ने मामले की शिकायत 17 मई को चायल तहसील जाकर संपूर्ण समाधान दिवस में की थी। जांच के बाद सोमवार को कोखराज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...