कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- चरवा थाना क्षेत्र के बलीपुर टाटा निवासी शिवबरन ने बताया कि गांव स्थित उसकी जमीन में एसडीएम चायल के आदेश पर 24 सितंबर 2025 को पत्थरगड़ी हुई थी। आरोप है कि विपक्षी सुरेमन, मोहन व एक अन्य ने पत्थर उखाड़कर फेंक दिया है। आरोपी पहले भी पत्थर उखाड़कर फेंक चुके हैं। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...