मथुरा, अगस्त 26 -- फरह थाना अंतर्गत कस्बा स्थित सर्विस रोड पर गड्ढे में जलभराव के चलते मंगलवार को पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पहिया फंसने से बराबर में चल रही कार के ऊपर पलट गयी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कार चालक सुरक्षित रहा। मंगलवार दोपहर गांव पींगरी का किसान घर बनवाने के लिये ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भरकर ले जा रहा था। कस्बा फरह में सर्विस रोड पर जलभराव के बीच गहरे गड्ढे में अचानक ट्रॉली का पहिया फंस गया। तभी वहां होकर गुजर रही कार के ऊपर ट्रॉली पलट गयी। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। ट्रॉली पलटने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कार चालक प्रमोद निवासी दौलतपुर, फरह बाल-बाल बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...